Labels

● welcome ●●●

Search This Blog

Wednesday

हिन्दू धर्म शास्त्रों में मानव जीवन के सुखों, कामनाओं की पूर्ति या पीड़ा मुक्ति या ग्रह दोषों की शांति के लिए सप्ताह के हर दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की आराधना का महत्व बताया गया है। इनमें खासतौर पर शिव पुराण में हर दिन अलग-अलग देवता की पूजा और उसका फल बताया गया है। जानते हैं किस दिन किस देवता की उपासना मनचाहे फल देती है -
रविवार - सूर्य पूजा, ब्राह्मणों को भोजन, शारीरिक रोगों से मुक्ति
सोमवार - लक्ष्मी की पूजा, ब्राह्मणों को पत्नी सहित घी से पका हुआ भोजन, धन लाभ
मंगलवार - काली पूजा, उड़द, मूंग और अरहर दाल या ब्राह्मण को अनाज से बना भोजन, रोगों से छुटकारा।
बुधवार - विष्णु पूजन, पुत्र सुख
गुरुवार - वस्त्र, यज्ञोपवीत और घी मिले खीर से देवताओं खासतौर पर गुरु का पूजन, लंबी आयु मिलती है। शुक्रवार - देवताओं का पूजन खासतौर पर देवी या लक्ष्मी, ब्राह्मणों को अन्न दान, सभी तरह के भोगों की प्राप्ति।
शनिवार - रुद्र पूजा, तिल से हवन, दान, ब्राह्मणों को तिल मिला भोजन,अकाल मृत्यु से रक्षा कराने से अकाल मृत्यु नहीं होती।शिवपुराण के मुताबिक सातों दिन इस तरह देव आराधना से शिव पूजा का ही फल प्राप्त होता है।

No comments:

Post a Comment